Surprise Me!

नीला-नीला पानी देख टाइग्रेस मॉम का बना मूड, बालकों संग तालाब में लगाई छलांग

2025-05-21 234 Dailymotion

<p>मंडला: विश्व प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिजर्व के किसली जोन में एक अनूठा दृश्य सामने आया है. बाघिन सोंधर (T-165) अपने दो शावकों के साथ सॉसर में जलक्रीड़ा करती नजर आई. सॉसर एक छोटा जल कुंड है, जिसे पार्क प्रबंधन ने जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए बनाए हैं. बता दें कि कान्हा प्रबंधन गर्मियों में प्राकृतिक जल स्रोतों के अलावा कृतिम जल स्रोतों का विशेष इंतजाम करता है. भीषण गर्मी में वन्यजीवों को राहत देने के लिए पार्क प्रबंधन ने क्षेत्र में कई सॉसर बनाए हैं. इन सॉसर का उपयोग जानवर पानी पीने के लिए करते हैं. बाघिन सोंधर और उसके शावकों ने इस जल कुंड को अपनी क्रीड़ास्थली बना लिया. बाघों की मस्ती को मौके पर मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया. वीडियो में बाघिन और उसके शावक पानी में खेलते और मस्ती करते दिख रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर रवींद्र चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि, ''हमारे द्वारा 100 कृत्रित रूप से पोखर तालाब बनाए गए हैं. जिनकी हर साल गर्मी के मौसम में मरम्मत की जाती है, ताकि गर्मियों में वन्यजीवों को राहत मिल सके.''</p>

Buy Now on CodeCanyon