मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई में स्टार्टअप कॉन्क्लेव के दूसरे दिन डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। एकनाथ शिंदे ने कॉन्क्लेव के दौरान बताया कि CSIR स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 इसके आयोजन पर मैं CSIR और NEERI को शुभकामनाएं देता हूं। पीएम मोदी ने स्टार्टअप इंडिया को बहुत ही प्राथमिकता दी हुई है। क्योंकि ये युवाओं का देश है। CSIR ने एक बड़ा प्लेटफॉर्म बनाकर दिया है। जिससे देश की प्रगति होगी। इससे किसानों को फायदा मिलेगा, पॉल्यूशन कम हो जाएगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं कोरोना को लेकर उन्होंने कहा है कि मुंबई में कोरोना को लेकर हमारी कैबिनेट में चर्चा बैठक हुई थी। राज्य सरकार और हेल्थ विभाग पूरी तरफ से अलर्ट हैं। BMC पूरी तरह से तैयार है। चिंता करने की जरुरत नही है।<br /><br />#conclave #startupconclave #eknathshinde #bjp #neeri
