Surprise Me!

Boney Kapoor ने शेयर की मां और रेखा की दिल छू लेने वाली तस्वीर

2025-05-21 26 Dailymotion

मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत मां निर्मल कपूर की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह मशहूर अभिनेत्री रेखा के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने पुरानी यादों को ताजा किया और खूबसूरत सा कैप्शन भी दिया। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर एक सार्वजनिक कार्यक्रम की है, जिसमें रेखा और निर्मल कपूर दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। रेखा प्यार से निर्मल कपूर का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं। दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता देखने को मिल रहा है। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने कैप्शन में 'क्वीन्स' लिखा। इससे पहले बोनी कपूर ने मदर्स डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी मां को भावुक श्रद्धांजलि देते हुए कई तस्वीरें साझा की थीं।<br /><br />#BoneyKapoor #Rekha #NirmalKapoor #Throwback #KapoorFamily #EmotionalMoment #UnseenPhoto #LegendaryWomen #BollywoodIcons #VintageVibes #Heartwarming #InstagramPost #Tribute #Graceful #LegacyLivesOn #CandidShot #Queens #FondMemory #BollywoodNostalgia #StarBond

Buy Now on CodeCanyon