दिल्ली – भारत का फूड प्रोसेसिंग सेक्टर आज अर्थव्यवस्था का एक मजबूत स्तंभ बनकर उभरा है। हाल ही में डेलॉयट और फिक्की की साझा रिपोर्ट में सामने आया है कि इस सेक्टर में 70 लाख से अधिक लोगों को नौकरियां मिल रही हैं और इसके साथ ही यह सेक्टर भारत के कुल मैन्यूफैक्चरिंग में 7.7% का योगदान देता है। भारत का फूड प्रोसेसिंग सेक्टर 160 बिलियन डॉलर का है। <br /><br />#FoodProcessingSector #Manufacturing #Deloitte #FICCI
