जामनगर, गुजरात: जामनगर में प्रशासन ने नदी किनारे फिर से बुलडोजर कार्रवाई शुरू की है। इस अभियान के तहत 33 अस्थायी झोपड़ियों और बाड़ों को हटाया गया। यह काम करीब 66,000 वर्ग फीट इलाके में किया गया। प्रशासन का कहना है कि इसका मकसद नदी के बहाव में आ रही रुकावटों को हटाना, बारिश के पानी की निकासी बेहतर बनाना और शहर के निचले हिस्सों में पानी भरने की समस्या को रोकना है।<br /><br />#Jamnagar #GujaratNews #BulldozerAction #RiverbankClearance #UrbanDevelopment #WaterloggingPrevention #IllegalEncroachment