टोक्यो, जापान: भारत के सांसदों का एक डेलिगेशन पिछले तीन दिनों से जापान में है। जापान में मीटिंग से पहले पहलगाम हमले को याद कर दो मिनट का मौन धारण किया। वहीं बीजेपी सांसद हेमांग जोशी ने बताया कि हम तीन दिन से जापान में हैं। हमने कई सारी बैठकें की। हम यहां के कई वरिष्ठ नेताओं से मिले हैं। किस तरह से आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है और ऑपरेशन सिंदूर के अंदर पीएम मोदी ने सेना के जरिये पाकिस्तान के आतंकवाद पर प्रहार किया है।<br /><br /><br />#hemangjoshi #tokyo #operationsindoor #delegation<br />