Surprise Me!

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुचेतगढ़ बॉर्डर पर लौटी सामान्य स्थिति

2025-05-24 774 Dailymotion

जम्मू: भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम के बाद अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सुचेतगढ़ बॉर्डर पर हालात सामान्य होने लगे हैं। वाघा बॉर्डर की तर्ज पर यहां भी पहले बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी हुआ करती थी जिसे अब दोबारा शुरू किए जाने की उम्मीद जगी है। स्थानीय रेस्टोरेंट मालिक सुनील ने IANS से कहा, संघर्ष के चलते आमदनी घट गई। अब माहौल शांत है और उम्मीद है कि पर्यटक फिर लौटेंगे। वहीं घोड़ा गाड़ी चालक तेजा सिंह ने बताया, अब फिर से हलचल शुरू हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद क्षेत्र में भरोसा लौटा है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की बहाली से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आरएसपुरा का सुचेतगढ़ बॉर्डर इलाका एक बार फिर से गुलजार होगा।<br /><br />#SuchitgarhBorder #BeatingRetreat #BorderHope #TourismReturns #CeasefireImpact

Buy Now on CodeCanyon