<p>भरतपुर: जिले के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र के छोंकरवाड़ा कला में शनिवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई. बाइक पर आए तीन नकाबपोशों ने अचार विक्रेता देवनारायण पर गोली चला दी और दुकान से करीब 20 हजार रुपए लूटकर भाग गए. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात अचार की दुकान पर तीन अज्ञात युवक बाइक से आए और फायरिंग कर दी. इसमें दुकानदार देवनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपियों की पहचान कर तलाश की जा रही है. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए. सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू की. देवनारायण के पिता चरण सिंह ने बताया कि उनके दोनों बेटे दुकान बंद कर घर लौटने की तैयारी कर रहे थे कि बाइक सवार तीन नकाबपोश आए. बाइक रोकते ही दो बदमाश उतरे और देवनारायण और उसके भाई पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से देवनारायण घायल हो गया, जबकि भाई जान बचाकर भाग निकला. घायल होने के बावजूद देवनारायण ने साहस दिखाया और बदमाशों पर कुर्सी फेंकी. इससे वे घबरा गए. इस बीच देवनारायण वहां से भाग निकला. इसके बाद बदमाश दुकान के गल्ले से करीब 20 हजार रुपए लूट ले गए. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और देवनारायण को अस्पताल पहुंचाया.ग्रामीणों में घटना को लेकर गुस्सा है.</p>