Surprise Me!

जापान को पछाड़कर भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

2025-05-25 67 Dailymotion

भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम की माने तो, भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अब अगले ढाई से 3 वर्षों में जर्मनी को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा, सुब्रह्मण्यम ने 10वीं नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल मीटिंग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैं जब बोल रहा हूं. तब हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और 4 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी हैं और ये मेरा डेटा नहीं है, यह आईएमएफ का डेटा है। आज भारत जापान से भी बड़ी अर्थव्यवस्था है।<br /><br />#IndianEconomy, #BvrSubrahmanyam #EconomyOfIndia, #GoodNewsForIndia, #Indianeconomy, #worldsfourthlargesteconomy, #worldslargesteconomies, #Japan'seconomy, #America'seconomy, #India'sGDP

Buy Now on CodeCanyon