Surprise Me!

Dahod में Electric Engine Factory के उद्घाटन को लेकर PM Modi ने कही बड़ी बात

2025-05-26 17 Dailymotion

दाहोद, गुजरात: गुजरात के दाहोद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले हज़ारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है। इनमें सबसे अहम है दाहोद में इलेक्ट्रिक इंजन कारखाना। तीन साल पहले मैं इसका शिलान्यास करने आया था। कुछ लोगों ने तो मज़ाक भी उड़ाया था, कोसा था कि चुनाव के समय कारखाने का शिलान्यास होने से कुछ नहीं बनेगा। लेकिन आज तीन साल बाद हम सब देख रहे हैं कि पहला इलेक्ट्रिक इंजन बनकर तैयार हो गया है<br /><br />#PMModi #DahodDevelopment #GujaratProjects #9000HPLocomotive #MakeInIndia #SmartCityDahod #InfrastructureBoost #ElectricLocomotive #IndianRailways

Buy Now on CodeCanyon