Surprise Me!

Dahod में संबोधन के दौरान PM Modi ने याद किया 26 मई 2014 का दिन

2025-05-26 47 Dailymotion

दाहोद, गुजरात: गुजरात के दाहोद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज 26 मई है। 2014 में आज ही के दिन मैंने पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। गुजरात में आप सभी ने मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया। इसके बाद देशभर में भी लाखों लोगों ने बिना किसी संकोच के मुझे आशीर्वाद दिया। आपके आशीर्वाद की शक्ति से ही मैं दिन-रात देशवासियों की सेवा में समर्पित रहा हूं। इन वर्षों में देश ने ऐसे फैसले लिए हैं जो अकल्पनीय और अभूतपूर्व थे।<br /><br />#PMModi #DahodDevelopment #GujaratProjects #9000HPLocomotive #MakeInIndia #SmartCityDahod #InfrastructureBoost #ElectricLocomotive #IndianRailways

Buy Now on CodeCanyon