26 मई 2025 को नीदरलैंड्स वायु सेना के यूक्रेन को भेजे जाने वाले अंतिम F-16 लड़ाकू विमान आधिकारिक रूप से देश छोड़कर रवाना हो गए।<br /><br />ये विमान वोल्केल एयरबेस से बेल्जियम के लिए उड़ान भरे, जहां अंतिम तैयारियों के बाद इन्हें यूक्रेनी वायु सेना को सौंपा जाएगा। इस जानकारी की पुष्टि नीदरलैंड के रक्षा मंत्रालय ने की।<br /><br />"यह एक भावुक क्षण है, क्योंकि F-16 विमान दशकों तक हमारी वायु सेना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। अब जब हम F-35 में संक्रमण कर रहे हैं, तो मुझे इससे बेहतर गंतव्य नहीं दिखता जहाँ ये विमान रूसी आक्रमण को रोकने में मदद कर सकें — और वह है यूक्रेन," रक्षा मंत्री रुबेन ब्रेकलमैन्स ने कहा।<br /><br />मंत्री ने यह भी बताया कि यह ट्रांसफर रिकॉर्ड समय में हुआ, जो दोनों देशों के तकनीशियनों और पायलटों के सहयोग से संभव हो पाया। "शांति के समय में ऐसी प्रक्रिया में वर्षों लगते हैं। अब हमने इसे कुछ महीनों में पूरा कर लिया है। मैं सभी से जुड़े लोगों के प्रति अत्यंत आभारी हूं," उन्होंने जोड़ा।<br /><br />X @DefensieMin<br /><br />