Surprise Me!

स्तन कैंसर से पूरे शरीर में फैला कैंसर — कीमो से मना कर HIIMS में लिया सहारा, 13 दिन में राहत

2025-05-27 6 Dailymotion

"बीवी ऊपर छत पर रो रही थी, मैं नीचे खड़ा होकर रो रहा था…"<br />यह दर्द भरी कहानी है एक ऐसे पति-पत्नी की, जिन्होंने कैंसर से जूझते हुए उम्मीद नहीं छोड़ी।<br /><br />शुरुआत में निप्पल से खून निकलने पर डॉक्टर ने बताया कि यह ब्रेस्ट कैंसर है।<br />डॉक्टरों ने कहा — सिर्फ सिस्ट मत हटवाओ, पूरा ब्रेस्ट निकलवाना पड़ेगा।<br />बीवी ने ऑपरेशन करवाया, फिर 8 कीमोथेरेपी लीं।<br /><br />लेकिन एक साल बाद PET स्कैन में पता चला कि अब तो कैंसर पूरे शरीर में फैल चुका है।<br />डॉक्टर ने कहा — अब 19 कीमो करनी होंगी, जिनमें 9 डबल डोज़ की और 10 सिंगल।<br /><br />बीवी ने साफ कह दिया —<br />"मैं मर जाऊंगी लेकिन अब कीमो नहीं करवाऊंगी!"<br /><br />तभी किसी भाई साहब ने सुझाव दिया —<br />"HIIMS में एक बार ज़रूर ट्राई करो।"<br /><br />वो HIIMS अस्पताल आए, आचार्य मनीष जी की देखरेख में आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा से इलाज शुरू हुआ।<br /><br />सिर्फ 11–13 दिनों में ही जबरदस्त राहत मिली —<br />दर्द कम हुआ, स्थिति स्थिर हुई और अब वो लोग घर वापस जा चुके हैं, उम्मीद और मुस्कान के साथ।<br /><br />यह वीडियो है एक सच्ची कहानी का —<br />जहां दवा ने नहीं, प्रकृति और विश्वास ने जिंदगी वापस दी।

Buy Now on CodeCanyon