Surprise Me!

Dr Anupam Prakash से जानिए COVID-19 के बढ़ते मामलों से कितना है खतरा, क्या हैं लक्षण ?

2025-05-27 55 Dailymotion

दिल्ली: हाल ही में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होने के पीछे के मुख्य कारणों को लेकर आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए डॉ अनुपम प्रकाश ने कहा कि ये थोड़ा ध्यान रखने वाली बात है। इसके कारण नया वैरिएंट आना, वातावरण बदलना, गर्मी ज्यादा होना इसका कारण है। हालांकि इसमें अभी घबराने वाली बात नहीं है। आंकड़ों के हिसाब से ज्यादा दिक्कत अभी हमने महसूस नहीं की है। लक्षण बहुत सामान्य है, जो बहुत हल्का जुखाम, बुखार हो रहा है लोगों को गला खराब और नाक बह रही है वो भी कोविड की वजह से हो रहा है। इसमें अभी गंभीर लक्षण उजागर नहीं हुए हैं। बच्चे, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं को खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। जिन लोगों को बीमारियां हैं तो इन लोगों को जरूर अपना ध्यान रखना चाहिए। वैक्सीन के प्रभाव को लेकर डॉ अनुपम ने कहा कि अभी उसके लिए परेशान नहीं होना चाहिए, वैक्सीन के पीछे नहीं भागना चाहिए। मास्क, सामाजिक दूरी और निरंतर हाथ धोना हमेशा जरूरी है।<br /><br /><br />#COVID19Delhi #DrAnupamPrakash #NewVariant #MildSymptoms #HealthAdvisory #MaskUp #SocialDistancing #HandHygiene #HighRiskGroups #Vaccination <br />

Buy Now on CodeCanyon