Surprise Me!

कोरोना मामलों में उछाल के बीच जम्मू के स्कूल ने उठाए एहतियाती कदम, बच्चे पहन रहे मास्क

2025-05-28 7 Dailymotion

<p>देश में कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी के बीच जम्मू के एक स्कूल ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. शहर के दीवान देवी पब्लिक स्कूल के छात्रों को मास्क पहनने और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है. छात्रों और कर्मचारियों को कोरोना से बचाव की जानकारी देेने के लिए स्कूल प्रशासन ने स्पेशल असेंबली का आयोजन किया. छात्र भी हालात से पूरी तरह वाकिफ हैं. वे शिक्षकों द्वारा दिए गए निर्देशों का सही तरीके से पालन कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर में मंगलवार सुबह तक कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया था. हालांकि देश में कोरोना की दस्तक के बाद अधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि वे महामारी के किसी भी संभावित उछाल से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. </p>

Buy Now on CodeCanyon