Surprise Me!

वीडियो: स्पेन ने लेओपार्ड टैंकों पर मिसाइलों और ड्रोन के खिलाफ गुप्त तकनीक का परीक्षण किया

2025-05-28 13 Dailymotion

स्पेन की तकनीकी कंपनी Indra ने अपने उन्नत Nemus सक्रिय रक्षा रडार का सफल परीक्षण Leopard युद्धक टैंकों पर किया। यह परीक्षण स्पेनिश सेना के ज़ारागोज़ा स्थित बख्तरबंद इकाइयों के प्रशिक्षण केंद्र (CENAD) में आयोजित किया गया।<br /><br />इस प्रदर्शन में सेना की लॉजिस्टिक्स कमान (MALE) के अधिग्रहण निदेशक ब्रिगेडियर जनरल लुइस सैंज मुन्होज़, Indra की तकनीकी टीम और स्पेनिश सेना के अधिकारी उपस्थित थे।<br /><br />इस परीक्षण का मुख्य उद्देश्य Nemus प्रणाली को Leopard प्लेटफॉर्म में एकीकृत करने की पुष्टि करना था। यह अभ्यास जुलाई में ग्वाडलाहारा स्थित सेना के रेडियोइलेक्ट्रिक मूल्यांकन और परीक्षण केंद्र (CEAR) में किए गए पहले परीक्षणों की अगली कड़ी है।<br /><br />स्रोत और चित्र: X @indracompany<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon