Surprise Me!

Watch Video: जैसाण की बेटियों ने लहराया परचम

2025-05-28 42 Dailymotion

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं का परिणाम बुधवार को जारी किया गया। परिणाम में फलसूंड गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने 99.67 अंक हासिल कर प्रदेश में नाम रोशन किया है। राउमावि फलसूंड की छात्रा कजोई निवासी भावना पुत्री पेंपाराम सुथार को 600 में से 598 अंक प्राप्त हुए है। भावना सुथार ने पत्रिका के साथ बातचीत करते हुए बताया कि वह कजोई गांव में निवास करती है और गांव में उच्च माध्यमिक स्तर का विद्यालय नहीं होने के कारण फलसूंड स्थित विद्यालय में अध्ययन के लिए जाती है। जिसकी घर से दूरी करीब 7 किलोमीटर है। उसके पिता महाराष्ट्र में फर्नीचर का कार्य करते है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता व गुरुजनों को देते हुए प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा जताई है। बुधवार अपराह्न 4 बजे परिणाम घोषित होते ही ग्रामीणों का उसके घर पर बधाई देने के लिए तांता लग गया। विद्यालय स्टाफ सहित ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ उसका साफा व मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया और मुंह मीठा करवाकर बधाई दी।<br />

Buy Now on CodeCanyon