Surprise Me!

Watch Video: जैसलमेर: अंधड़ के बावजूद गर्मी के असर में कमी नहीं

2025-05-28 512 Dailymotion

धोरों की धरती जैसलमेर में प्रचंड गर्मी का सितम इस बार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को दिन में आकाश धूल की गर्द भी छाई रही, शाम के समय अंधड़ भी आया, इसके बावजूद भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को चैन से नहीं बैठने दिया। वे पसीने में ही तरबतर होते रहे। मौसम विभाग ने बुधवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया है और न्यूनतम तापमान 33.0 डिग्री रहा। इस तरह से बीकानेर, फलोदी और बाड़मेर के बाद जैसलमेर चौथा सबसे गर्म शहर रहा। गत मंगलवार को अधिकतम तापमान 45.4 व न्यूनतम 33.1 डिग्री रहा था। दिन में भट्टी की तरह तपते शहर में बहुत कम संख्या में ही लोगों की आवाजाही देखी गई। गर्मी का सितम इस कदर है कि देर रात तक हवा शीतल नहीं होती और वह लू का ही अहसास करवाती है।<br />

Buy Now on CodeCanyon