Surprise Me!

मौसम की मार से शाही लीची की पैदावार घटी, किसानों को भारी नुकसान

2025-05-29 36 Dailymotion

मुजफ्फरपुर, बिहार: मुजफ्फरपुर की शाही लीची, जो अपने स्वाद और खुशबू के लिए दुनिया भर में मशहूर है अब केवल कुछ ही दिनों तक बाजार में मिलेगी। इस समय लीची ₹200 से ₹250 प्रति 100 नग के हिसाब से बिक रही है। इस बार बारिश की कमी और तेज गर्मी की वजह से लीची का आकार छोटा रह गया है और फलों पर काले धब्बे पड़ गए हैं जिससे पैदावार घट गई है। किसानों को उम्मीद थी कि फसल अच्छी होगी लेकिन मौसम ने उनका साथ नहीं दिया। मुजफ्फरपुर के नवल किशोर प्रसाद सिन्हा जिनके पास 900 लीची के पेड़ हैं ने बताया कि इस साल शाही लीची और ज्यादा मुनाफा देने वाली चएना लीची दोनों की पैदावार कम हुई है। खासकर चएना लीची जिससे आमतौर पर किसानों को तीन गुना फायदा होता है इस बार सिर्फ 30% ही उग पाई है। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।<br /><br />#ShahiLitchi #MuzaffarpurLitchi #BiharAgriculture #LitchiSeason #FarmersLoss #ClimateImpact #LitchiLovers #ChainaLitchi #Litchi2025

Buy Now on CodeCanyon