Surprise Me!

केरल में मॉनसून आते ही इडुक्की में चेक डैम पर झरना फिर से जीवित हो उठा, देखें वीडियो

2025-05-29 18 Dailymotion

<p>केरल में मानसून आते ही इडुक्की में चेक डैम पर झरना फिर से जीवित हो उठा. केरल के इडुक्की जिले में पेरियार नदी की सहायक नदी पन्नियार पर बना चेक डैम इन दिनों देखने लायक है. राजक्कड़ के पास मुक्कुडिल बांध हर साल मानसून के दौरान कुछ दिनों के लिए इसी तरह से बहता है. ये छोटा सा चेक डैम कुतुंगल हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो सालाना 79 मिलियन यूनिट बिजली पैदा करता है. ये जब दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में आता है तो ये पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन जाता है. डैम की खासियत ये है कि ये नजारा केवल मानसून के दौरान ही दिखता है. इसे देखने के लिए मानसून के दौरान बहुत सारे पर्यटक यहां आते हैं. ये एकमात्र ऐसा बांध है जहां ओवरफ्लो होने पर इतना खूबसूरत नजारा बनता है और यही बात लोगों को आकर्षित करती है.</p>

Buy Now on CodeCanyon