Surprise Me!

आंध्र प्रदेश: 'योगांध्र 2025' में 5 हजार से ज्यादा लोग हुए शामिल

2025-05-29 9 Dailymotion

<p>आंध्र प्रदेश सरकार ने 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले 21 मई से शुरू हुई एक महीने लंबी पहल 'योगांध्र 2025' की शुरुआत की है. इसका मकसद योग को राज्य के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाना है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पूरे राज्य में बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ योगाभ्यास करने के लिए इंतजाम करें. पूरे महीने आंध्र प्रदेश के लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से योग प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षकों, एसोसिएशनों और योग विशेषज्ञों को साझेदार के रूप में शामिल किया जा रहा है. टीडीपी सरकार का लक्ष्य 2023 में गुजरात के सूरत में बनाए रिकॉर्ड को तोड़ना है. दो साल पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक लाख 53 हजार लोगों ने एक साथ योग किया था. </p>

Buy Now on CodeCanyon