Surprise Me!

Update: छत्तीसगढ़ में मई में सामान्य से 136 फीसदी ज्यादा बारिश, जून में भी बरसेगा अमृत

2025-05-29 20,982 Dailymotion

मानसून के बुधवार को प्रदेश के दंतेवाड़ा पहुंचने के 24 घंटे रायपुर में गरज के साथ बारिश हुई। जगदलपुर में 20 मिमी के आसपास बारिश हुई है। बस्तर संभाग में जगदलपुर मेन स्टेशन है इसलिए मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून की घोषणा की जा सकती है। प्रदेश में मई में 92.3 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 136 फीसदी ज्यादा है। जून में भी बारिश रूपी अमृत बरसने के पूरे आसार हैं। प्रदेश में मानसून 18 दिन पहले पहुंच गया है

Buy Now on CodeCanyon