Surprise Me!

Karakat में PM Modi के संबोधन को लेकर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

2025-05-30 7 Dailymotion

काराकाट, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विधानसभा चुनाव से पहले काराकाट में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी की इस जनसभा में बिहार के दूर दूराज के इलाकों से लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचे। कुछ लोग पीएम मोदी का स्केच बनाकर भी रैली में पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए। लोगों ने कहा कि मोदी जी जो करते हैं, वो करके दिखाते हैं। बिहार की जनता बहुत उत्साहित है। बिहार और देश की जनता को ऐसे प्रधानमंत्री पर गर्व है।<br /><br /><br />#PMModi #KarakatRally #BiharElections2025 #ModiInBihar #NDA #DevelopmentAgenda #JungleRaj #LaluYadav #Corruption #InfrastructureDevelopment #VikasYatra

Buy Now on CodeCanyon