Surprise Me!

PM Modi ने Kanpur शहर के Infrastructure को लेकर पहले और आज की हालत में अंतर समझाया

2025-05-30 3 Dailymotion

कानपुर, यूपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूपी के कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने तकरीबन 47 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यहां लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कानपुर के बारे में लोग पहले कैसी कैसी बातें करते थे, चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नयागंज, कानपुर सेंट्रल इतनी भीड़भाड़ वाले इलाके, जगह जगह संकरी सड़कों की समस्या थी। लोग कहते थे यहां कहां मेट्रो जैसे काम हो पाएंगे। यहां कहां कोई बड़ा बदलाव हो पाएगा। एक तरह से कानपुर और यूपी के दूसरे प्रमुख शहर विकास की दौड़ से बाहर थे। इससे शहर की रफ्तार कम होती चली गई। यूपी के शहर विकास की दौड़ में पिछड़ गए लेकिन आज वही कानपुर, वही यूपी विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। कानपुर व्यापार का इतना बड़ा केंद्र है। मेट्रो के कारण अब हमारे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए नवीन मार्केट और बड़ा चौराहा पहुंचना आसान हो गया है। <br /><br /><br />#PMModiKanpurVisit #KanpurDevelopment #OperationSindoor #UPInfrastructure #ModiInKanpur #BharatMataKiJai #VandeMataram #NationalSecurity #IndianArmy #UPPolitics <br />

Buy Now on CodeCanyon