Surprise Me!

पश्चिम बंगाल: सिलिगुड़ी में बागवानी के शौकीन छत पर उगा रहे हैं सेब

2025-05-31 19 Dailymotion

<p>पश्चिम बंगाल में सिलिगुड़ी के पुलक जोरदार अपनी खास बागवानी के लिए मशहूर हैं. वे घर की छत पर बागीचे में सेब उगाते हैं. जोरदार ने ग्राफ्टिंग तरीके से साल 2021 में सेब उगाना शुरू किया. उन्होंने छोटे-छोटे गमलों में सेब के पौधे लगाए. उन्होंने सेब की ऐसी किस्म चुनी जो कम ऊंचे और अपेक्षाकृत ज्यादा तापमान वाली जगहों पर उगती है. जोरदार का दावा है कि उनके छत पर उगाए गए सेबों का स्वाद सर्वश्रेष्ठ किस्मों से कम नहीं. बागवानी के कुछ जानकारों का कहना है कि जोरदार की कामयाब कोशिशों से इस इलाके में सेब की खेती का रास्ता खुल सकता है. फिलहाल जोरदार का इरादा अपने शौक के वाणिज्यीकरण का नहीं है. फिर भी उनका कहना है कि अगर इलाके के लोग सेब की खेती के लिए उनसे मदद लेते हैं तो उन्हें काफी खुशी होगी. </p>

Buy Now on CodeCanyon