Surprise Me!

भोपाल में पीएम मोदी ने डिफेंस में बढ़ रही महिलाओं की भूमिका पर कही बड़ी बात

2025-05-31 753 Dailymotion

भोपाल, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। यहां वे देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया राष्ट्र रक्षा में भारत की बेटियों का सामर्थ्य देख रही है। इसके लिए भी बीते दशक में सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। स्कूल से लेकर युद्ध के मैदान तक आज देश अपनी बेटियों के शौर्य पर अभूतपूर्व भरोसा कर रहा है। हमारी सेना ने पहली बार सैनिक स्कूलों के दरवाजे बेटियों के लिए खोले हैं। 2014 से पहले एनसीसी में सिर्फ 25% कैडेट ही बेटियां होती थी। आज उनकी संख्या 50% की ओर आगे बढ़ रही है।<br /><br />#PMModi #WomenEmpowerment #AhilyabaiHolkar300 #BhopalEvent #DeviAhilyabaiHolkar #OperationSindoor #MadhyaPradesh #NariShakti #WomenInLeadership #IndianHistory #SocialReform #CulturalHeritage #MahilaSammelan <br />

Buy Now on CodeCanyon