Surprise Me!

जलदाय मंत्री की अधिकारियों को दो टूक...काम कर लो, पालीवासी पीटेंगे

2025-05-31 126 Dailymotion

आप रहते यहीं हो..., मकान यहीं है... काम कर लो...पाली की जनता पीटेगी, बुढ़ापा यहीं गुजरना है...पाली वालों के बीच..., मुझे कुछ नहीं सुनना है..., मैं एक महिने बाद आऊंगा...उस समय तक सभी काम पूरे हो जाने चाहिए..., सभी समस्याओं का समाधान होना चाहिए...। सख्त लहजे में यह बातें जलदाय विभाग मंत्री कन्हैयालाल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कही। उन्होंने पहले सर्किट हाउस व उसके बाद कलक्ट्रेट में अधिकारियों से कहा कि जब जवाई बांध में पूरा पानी है..., आप 55 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से पानी ले रहे हैं...तो पानी की किल्लत क्यों आ रही है?

Buy Now on CodeCanyon