Surprise Me!

Brazil पहुंचा भारतीय सांसदों का सर्वदलीय डेलिगेशन

2025-06-01 44 Dailymotion

ब्राजिलिया ( ब्राजील ) – भारतीय सांसदों का सर्वदलीय डेलिगेशन आज ब्राजील पहुंच चुका है। इस डेलिगेशन का नेतृत्व सांसद शशि थरूर कर रहे हैं। शशि थरूर ने कहा कि हमें पांच देशों की यात्रा करनी थी जिसमें से हमने पनामा, गयाना और कोलंबिया जैसे देशों की यात्रा पूरी कर ली है। ब्राजील में हम अपनी मीटिंग करके वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे जो हमारा आखिरी देश होगा। उन्होंने कहा कि देशों से हमें पूरा समर्थन मिल रहा है। गयाना और पनामा ने हमारे मिशन का समर्थन किया और आतंक के खिलाफ हमारा समर्थन किया। कोलंबिया में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पीड़ित लोगों के लिए जारी किए वक्तव्य पर हमने सरकार से बात की और सरकार ने अपना वो बयान वापस लिया है। ब्राजील में भी हम अच्छी बातचीत की उम्मीद कर रहे हैं।<br /><br />#Brazil #Brasília #Panama #Guyana #ShashiTharoor #Colombia

Buy Now on CodeCanyon