Surprise Me!

गडरारोड-रामसर का संयुक्त किसान सम्मेलन आयोजित, रखी मांगें

2025-06-03 225 Dailymotion

उपखंड अ​धिकारी को सौंपा ज्ञापन<br />भारतीय किसान संघ का रामसर और गडरारोड तहसील का संयुक्त सम्मेलन गडरारोड में हुआ जिसमें सीमावर्ती गांवों के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।संयुक्त बैठक में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों लेकर बात रखी। जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई ने कहा कि प्रत्येक किसान को ग्राम इकाई से जुड़ना चाहिए। ग्राम इकाई से ही तहसील, जिला और प्रदेश का मजबूत संगठन बना है। प्रदेशमंत्री हरीराम मांजू ने बताया कि अभी राज्य सरकार ने राज्य बजट में भारतीय किसान संघ से सुझाव मांगे थे। उन्होंने सरकार से हुई वार्ता,राज्य बजट में दिए अपने सुझाव पर जानकारी दी। उन्होंने सरकार से खेतों में नियमित पानी देने, पर्याप्त बिजली देने की मांग रखी।<br />किसानों ने रखी मांगें:-<br />इस दौरान उपस्थित किसानों ने वर्ष 2023 का आदान अनुदान दिलाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से रामसर, गडरारोड के सैकड़ों किसान अनुदान से वंचित है। डीएनपी क्षेत्र से आए किसानों ने बताया कि उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित रखा जा रहा है। किसानों ने केसीसी ऋण दिलाने की मांग की।<br />बारिश से पूर्व कृषि वैज्ञानिकों को बुलाएं<br /><br />अगले महीने खरीफ की बुवाई शुरू होगी उससे पूर्व बीज का टीकाकरण, भूमि के हिसाब से फसल बुवाई की जानकारी देने के लिए क्षेत्र में कृषि वैज्ञानिकों को बुलाने की मांग रखी। किसानों ने क्षेत्र में लगातार जंगली सूअर बढ़ने की समस्या रखी।<br />प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत कई किसानों के खातों में राशि जमा नहीं हो रही है। साथ ही पति-पत्नी के दोनों नाम जमीन अलग अलग होने के बावजूद केवल एक खाते में राशि जमा हो रही है।<br />

Buy Now on CodeCanyon