Surprise Me!

लग्जरी कार छोड़ साइकिल से जनसुनवाई ऑफिस पहुंचे मंडला कलेक्टर, एक्शन से सन्न अधिकारी

2025-06-04 4,651 Dailymotion

<p>मंडला: मंगलवार को साइकिल दिवस के मौके पर मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा अपने कलेक्टर कार्यालय से योजना भवन तक साइकिल से पहुंचे. साइकिल दिवस के अवसर पर जिले में अनूठी पहल कर जनता को संदेश दिया और बताया कि साइकिल चलाने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है. उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में साइकिल का अधिक से अधिक उपयोग करें. जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनको तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, ''जनता की समस्याओं का समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'' इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे. मीडिया से मुलाकात के दौरान कलेक्टर मंडला ने बताया कि, ''कोविड के दौरान लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है. अपनी प्रतिरोधक क्षमता को साइकिलिंग के द्वारा बरकरार रखा जा सकता है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा साइकिल चलाने का उपयोग करें जिससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता है.''</p>

Buy Now on CodeCanyon