Surprise Me!

चरवाहों को बचाने के चक्कर में हादसा, 25 भेड़ों की मौत

2025-06-04 334 Dailymotion

हाइबो की चपेट में आईं भेड़ें, मुआवजा देने पर मामला सुलटा<br />बाड़मेर-गुड़ामालानी मार्ग पर सोमवार रात हाइबो ट्रक की चपेट में आने से पच्चीस भेड़ों की मौत हो गई। चालक ने चरवाहों को बचाने का प्रयास किया तो भेड़ें वाहन के नीचे आ गई। वहीं, बारह भेड़ें घायल हुई। इस दौरान ग्रामीण एकत्र हुए और घटना को लेकर रोष जताया। हालांकि मामला पुलिस थाने में दर्ज नहीं हुआ है। सोमवार रात करीब 8.30 बजे बाड़मेर से गुड़ामालानी हाइबो जा रहा था। बाड़मेर सदर पुलिस थाना से करीब 20 किलोमीटर दूर खुडासा फांटा के समीप अचानक सड़क पर चरवाहे बड़ी संख्या में भेड़ें लेकर आए। इससे चालक घबरा गया।

Buy Now on CodeCanyon