Surprise Me!

गंगा अवतरण दिवस पर काशी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

2025-06-05 1,122 Dailymotion

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: गंगा दशहरा के खास मौके पर काशी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। खासकर दशाश्वमेध घाट पर हजारों लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। लोगों ने दीपदान किया, गंगा आरती में भाग लिया और मंत्रों का जाप किया। अश्वमेध घाट के पुजारी विवेकानंद ने बताया कि आज ज्येष्ठ माह का शुक्ल पक्ष है, जिसे गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। यह दिन इसलिए पवित्र माना जाता है क्योंकि इसी दिन राजा भागीरथ की तपस्या के फलस्वरूप गंगा माता धरती पर अवतरित हुई थीं।<br /><br />#GangaDussehra #Varanasi #DashashwamedhGhat #HolyDip #GangaAarti #AshvamedhGhat #SpiritualIndia #BhagirathTapasya #GangaMaa #HinduFestivals #SacredGhats #LampOffering #IndianTraditions #GangaSnan #DevotionInVaranasi

Buy Now on CodeCanyon