Surprise Me!

विश्व पर्यावरण दिवस 2025: स्वच्छता का संदेश देने को लगाई पानी की बोतलों के आकार की 12 फुट ऊंची कलाकृति

2025-06-05 11 Dailymotion

<p>विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुजरात के अहमदाबाद में प्रमुख स्थानों पर प्लास्टिक कचरे से भरी पेयजल बोतलों के आकार की नौ से 12-फुट ऊंची कलाकृति बनाई गई हैं. साबरमती रिवरफ्रंट, कॉमर्स क्रॉसरोड्स, गुजरात विश्वविद्यालय और सिंधु भवन रोड जैसे इलाकों में इन्हें लगाया गया है. इससे ये दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे फेंका गया प्लास्टिक फिर से माइक्रोप्लास्टिक के रूप में मानव खाद्य श्रृंखला में वापस आ जाता है. अहमदाबाद नगर निगम के सहयोग से एक एजेंसी ने इन्हें बनवाया है. अहमदाबाद के लोगों ने इस अभियान का खुले दिल से स्वागत किया है. इसे स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला प्रयास बताया गया है. प्लास्टिक कचरे के खतरे को उजागर करने के लिए इस सार्वजनिक कला हस्तक्षेप का उद्देश्य सार्थक बातचीत को बढ़ावा देना और स्वच्छ, हरित भविष्य की दिशा में सामूहिक कार्रवाई को प्रेरित करना है. पर्यावरण के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. </p>

Buy Now on CodeCanyon