Surprise Me!

स्पेशल ट्रेनिंग ले रही है महिला स्वाट टीम, महिला प्रदर्शनकारियों को काबू में रखने के सीख रहीं गुर

2025-06-05 7 Dailymotion

<p>कराटे की किक से लेकर हर तरह के अभ्यास में जुटीं ये महिला जवान इन दिनों स्पेशनल ट्रेनिंग ले रही हैं. ये 'स्विफ्ट वूमेन एक्शन टीम' यानी SWAT का हिस्सा हैं जो हैदराबाद पुलिस महिला इकाई है. इस यूनिट को महिलाओं से जुड़े प्रदर्शनों पर नियंत्रण रखने के लिए मंगलवार को लॉन्च किया गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हैदराबाद में रैलियों, धरनों और अन्य विरोध प्रदर्शनों के दौरान महिलाओं को काबू कर पाना अक्सर परेशानी का कारण बनता है. इससे निपटने के लिए, शहर के पुलिस मुख्यालय में नई भर्ती की गई. इस भर्ती से महिला कांस्टेबलों की एक टीम तैयार की जाएगी. उन्हें आत्मरक्षा तकनीकों में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. इन्हें खास तौर पर प्रदर्शन के दौरान महिलाओं को प्रबंधित करने और हिरासत में रखने के लिए सुरक्षित और प्रभावी तरीकों के बारे में सिखाया जा रहा है. स्वाट टीम का भी और भी विस्तार किया जाएगा, इसमें जल्द ही और भी भर्ती की जाएंगी। यूनिट को दो प्लाटून में विभाजित किया जाएगा, जिसमें कुल 42 महिला जवान होंगी. </p>

Buy Now on CodeCanyon