बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, अरावली की पहाडियों पर छाई हरियाली
2025-06-05 184 Dailymotion
जेठ के महिने में गर्मी का मौसम रहता है लेकिन इस बार इंद्रदेव मेहरबान हो रहे हैं और रूक रूक कर बारिश हो रही हैं। इससे मौसम सुहावना हो गया है। अलवर जिले की पहाडियां जो गर्मी में हर बार सूखी नजर आती थी अब हरियाली से भर गई है।