Surprise Me!

Pakistan की फायरिंग का शिकार हुए सरहद पर बसे लोगों के लिए PM Modi ने की बड़ी घोषणा

2025-06-06 18 Dailymotion

कटरा, जम्मू कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के कटरा में कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इसमें चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज भी शामिल रहे। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में जम्मू कश्मीर के सीमा से सटे इलाकों में जिन्हें बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है उन्हें 2 लाख रुपए और जो घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए उन्हें 1 लाख रुपए की सहायता अतिरिक्त दी जाएगी। यानि अब उन्हें पहली बार की मदद के बाद ये एक्सट्रा धनराशि मिलेगी। हमारी सरकार सरहद किनारे बसे लोगों को देश का प्रथम प्रहरी मानती है। बीते दशक में सरकार ने बॉर्डर के जिलों में विकास और सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व काम किया है। इस दौरान करीब 10,000 नए बंकर बनाए गए हैं। इन बंकरों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद बने हालात में लोगों का जीवन बचाने में बड़ी मदद की है। <br /><br /><br />#KatraRailProject #PMModi #JammuAndKashmirDevelopment #RailConnectivity #ModiInKashmir #HistoricRailLink #IndianRailways #UdhampurSrinagarBaramullaRailLink #InfrastructureGrowth #NationBuilding <br />

Buy Now on CodeCanyon