एक्ट्रेस रुबिना दिलैक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, यह तस्वीरें रुबिना ने सेट से शेयर की हैं। इन फोटोज़ में वो एक ड्रामेटिक फ्लोर-स्वीपिंग ब्लैक गाउन में दिख रही हैं, जिसमें वॉल्यूमिनस केप भी अटैच है। गाउन के बॉडीस पर एक बड़ा सा डिटेल्ड एम्बेलिशमेंट वाला बो बना हुआ है जिसमें शाइनी सीक्विन्स लगे हैं, और उसके साथ ऑफ-शोल्डर पफ्ड स्लीव्स दिए गए हैं। अपने इस ग्लैमरस लुक को कम्प्लीट करने के लिए रुबिना ने बाल खुले रखे और मेकअप सिंपल और न्यूड टोन में रखा, जिसमें पिंक लिप्स ने चार-चांद लगा दिए।<br /><br /><br />#RubinaDilaik #FashionInspo #BlackGown #GlamLook #TVActress #StyleGoals #RedCarpetVibes #ShimmerStyle #OffShoulder #ElegantLook #FashionDiaries #NudeMakeup #PinkLips #OpenHair #BoldStyle #CelebrityFashion #GlamourQueen #SetLook #BattlegroundShow #StatementStyle<br />
