Surprise Me!

PM Modi ने बताया कैसे Rail Connectivity कश्मीर के लोगों के लिए वरदान साबित होगी

2025-06-06 12 Dailymotion

कटरा, जम्मू कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के कटरा में कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इसमें चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज भी शामिल रहे। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि चिनाब ब्रिज हो या अंजी ब्रिज ये जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों की समृद्धि का जरिया बनेंगे। इससे पर्यटन तो बढ़ेगा ही, अर्थव्यवस्था के दूसरे क्षेत्रों को भी लाभ होगा। जम्मू कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी दोनों क्षेत्रों के कारोबारियों के लिए नए अवसर बनाएगी। इससे यहां के उद्योगों को गति मिलेगी। कश्मीर के सेब कम लागत में देश के बड़े बाजारों तक समय पर पहुंच पाएंगे। सूखे मेवे हों या पश्मीना शॉल यहां का हस्तशिल्प अब आसानी से देश के किसी भी हिस्से तक पहुंच पाएगा। इससे जम्मू कश्मीर के लोगों को देश के दूसरे हिस्सों में आना जाना भी बहुत आसान होगा। <br /><br /><br />#KatraRailProject #PMModi #JammuAndKashmirDevelopment #RailConnectivity #ModiInKashmir #HistoricRailLink #IndianRailways #UdhampurSrinagarBaramullaRailLink #InfrastructureGrowth #NationBuilding <br />

Buy Now on CodeCanyon