Surprise Me!

PM किसान सम्मान निधि से Uttarakhand के Chamoli में किसानों के खिले चेहरे

2025-06-07 13 Dailymotion

चमोली, उत्तराखंड: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की किसान सम्मान निधि का लाभ देती है। यह पैसा 2-2 हजार रुपए की तीन किश्तों में किसानों को बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। उत्तराखंड के चमोली में किसान अभी तक 48,664 किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सालभर में 6000 रुपए की धनराशि डीबीटी के जरिए मिलती है। जिससे वे लोग आर्थिक रूप से मजबूत भी हो रहे हैं। इस योजना के लिए उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया।<br /><br />#PMKisan #ChamoliFarmers #UttarakhandAgriculture #FarmersWelfare #DirectBenefitTransfer #eKYC #AgriculturalSupport #RuralDevelopment #IndianFarmers #PMKisanScheme

Buy Now on CodeCanyon