Surprise Me!

फ़ीतावीर मोदी जी दूसरों का श्रेय लूटने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते

2025-06-08 2 Dailymotion

फ़ीतावीर मोदी जी दूसरों का श्रेय लूटने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते. उन्होंने कटरा से श्रीनगर की रेल लाइन पर चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे arch bridge का फीता काटकर यह जाहिर करने की कोशिश की कि जब उन्हीं का किया धरा है, जबकि असलियत में रेल संपर्क और पुल, दोनों का काम उनके 11 साल पहले सत्ता संभालने से काफी पहले से चल रहा था।

Buy Now on CodeCanyon