Surprise Me!

मेरे लिए भगवान हैं Narendra Modi – Padma Shri Awardee Kanubhai Tailor

2025-06-09 36 Dailymotion

सूरत ( गुजरात ) – पद्मश्री डॉ. कनुभाई टेलर ने पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल को लेकर कहा कि मेरे लिए नरेंद्र मोदी भगवान की तरह हैं। वो कहते हैं कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए पीएम मोदी ने उनकी बहुत मदद की थी। उनका मानना है कि पीएम मोदी एक दूरदृष्टि रखने वाले व्यक्ति हैं। वो भारत में जहां भी जाते हैं, वहां अपनी सेवा और कला से समाज को फायदा देने वाले लोगों को तलाशते हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में पद्मश्री कनुभाई टेलर सूरत में दिव्यांगों के लिए हॉस्पिटल, स्कूल और बीसीए कॉलेज चला रहे हैं। वो स्वयं एक दिव्यांग हैं इसलिए वो आज गुजरात के भरूच में गरीब और अनाथ दिव्यांगों के लिए ओल्ड एज होम बना रहे हैं।<br /><br /><br />#PadmaShriAwardeeKanubhaitalor #NarendraModi #PMModi #Surat #Gujarat #Divyang

Buy Now on CodeCanyon