Surprise Me!

जम्मू कश्मीर: BSF ने सीमा से सटे संवेदनशील इलाकों में ग्राम रक्षा गार्ड को दी खास ट्रेनिंग, दुश्मन का डटकर करेंगे सामना

2025-06-09 23 Dailymotion

<p>पाकिस्तानी सीमा से सटे जम्मू कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में आम लोगों की सुरक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल ने खास पहल की है. बीएसएफ ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में ग्राम रक्षा गार्ड के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को हथियार चलाने, आत्मरक्षा करने और दुश्मन पर नजर रखने जैसे जरूरी प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. ग्राम रक्षा गार्ड बताते हैं कि वो सीमावर्ती इलाकों में रक्षा नेटवर्क का अभिन्न अंग बन गए हैं. ग्राम रक्षा गार्ड के मुताबिक बीएसएफ की इस पहल से उन्हें देश के जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का मौका मिला है। सीमा सुरक्षा बल की इस पहल ने न सिर्फ उन्हें रक्षा नेटवर्क का हिस्सा बनाया है, बल्कि सशक्त भी बनाया हैं.</p>

Buy Now on CodeCanyon