शहीद होने से पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा
2025-06-09 50,943 Dailymotion
नक्सली हमले में एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के शहीद होने से पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। शहीद एएसपी आकाश राव के शव को मंगलवार की सुबह 9 बजे माना बटालियन ले जाया जाएगा। उन्हें अंतिम सलामी दी जाएगी।