Surprise Me!

IED Blast में शहीद एएसपी आकाश राव को सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि

2025-06-09 381 Dailymotion

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 9 जून को सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट (IED Blast) में शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के रायपुर स्थित निवास पहुंच उनके पार्थिवदेह पर पुष्पचक्र अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। सीएम साय ने कहा कि शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे (ASP Akash Rao Giripunje) ने अपने कर्तव्य के प्रति अदम्य साहस, निष्ठा और समर्पण दिखाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमें उन पर गर्व है। सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है।

Buy Now on CodeCanyon