Surprise Me!

Prayagraj के लेटे हुए हनुमान मंदिर में लगा भक्तों का तांता

2025-06-10 48 Dailymotion

प्रयागराज ( यूपी ) - संगम नगरी प्रयागराज में ज्येष्ठ माह के आज पांचवें बड़े मंगल पर लेटे हनुमान मंदिर में हजारों श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही दर्शन पूजन करने आ रहें हैं। पूरे मंदिर परिसर में जय श्रीराम के जयकारे गूंज रहे हैं। । यह दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है और भक्त इस दिन विशेष पूजा-पाठ, व्रत और भक्ति करते हैं। भक्तों ने तुलसी की माला, फूल, सिंदूर और लड्डूओं का भोग हनुमान जी को चढ़ाया। मंदिर के अंदर और बाहर श्रद्धालु हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करते नजर आए। इस मौके पर श्रद्धालुओं का कहना है कि ‘आज के दिन का खास महत्व है। मान्यता है कि आज के दिन हनुमान जी के दर्शन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। यहां लेटे हुए हनुमान जी की मूर्ति है, जिसके दर्शन करने से उनकी कृपा हमारे ऊपर बरसती है आज हम लोगों ने दर्शन किया और अपने परिवार के देश में सुख शांति बनी रहे इसकी कमाना की’। इस दौरान मंदिरों के बाहर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम देखने को मिले।<br /><br /><br />#Prayagraj #Hanumanji #LeteHueHanumanJi #Devotees

Buy Now on CodeCanyon