Surprise Me!

ब्राजीलियाई गायक के चेहरे पर शो के दौरान आग की लपटें लगीं, वीडियो हुआ वायरल

2025-06-10 1,295 Dailymotion

सर्टानेजो गायक लियो अपने जोड़ीदार राफेल के साथ ब्राज़ील के साओ पाउलो राज्य के अंदरूनी शहर पोंटाल में एक रोडियो शो में प्रदर्शन कर रहे थे, जब रविवार (8 जून) की तड़के यह हादसा हुआ।<br /><br />गायक द्वारा खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वह मंच पर लगे एक उपकरण के पास जाते हैं और तभी उसमें से आग की लपटें उनके चेहरे की ओर निकलती हैं।<br /><br />घटना के बाद लियो ने इंस्टाग्राम पर आकर अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया और बताया कि हाल ही में मशीनों को बदला गया था क्योंकि वे पहले ठीक से काम नहीं कर रही थीं।<br /><br />“मैं टीम से मजाक कर रहा था कि मशीनें काम नहीं कर रही थीं। फिर नई मशीनें लगाई गईं लेकिन वे भी नहीं चलीं… अचानक वे काम करने लगीं। जब मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी, तभी वो चल पड़ीं,” लियो ने सोशल मीडिया पर बताया।<br /><br />फोटो और वीडियो: Instagram @leoeraphael<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon