Surprise Me!

Raipur में Jagannath Rath yatra की तैयारियां जोरों पर, रथ के निर्माण में लगे सेवक

2025-06-10 120 Dailymotion

रायपुर, छत्तीसगढ़: 27 जून को धरती का वैकुंठ लोक कहे जाने वाले पुरी धाम में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। पुरी के अलावा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी यात्रा रथयात्रा का आयोजन होगा। इस वक्त रायपुर में भगवान के रथ का निर्माण का जोरों पर चल रहा है। यहां रथ की लकड़ी को आकार देने, उसे तराशने काम किया जा रहा है। तालध्वज रथ के महाराणा सेवायत बालकृष्ण महाराणा ने बताया कि रथ में मुख्य चार पहिए और 14 सहायक खंभे लगाए गए हैं। रथ का पहला भुई फ्रेम बनाकर तैयार किया गया है। <br /><br />#JagannathRathYatra #RaipurRathYatra #PuriRathYatra #JagannathJi #ChhattisgarhEvents #HinduFestivals #DivineJourney #SpiritualIndia #RathYatra2025 #RaipurNews #CulturalHeritage #LordJagannath

Buy Now on CodeCanyon