Surprise Me!

Kushinagar की गड़हिया मस्जिद पर Bulldozer Action का रास्ता साफ

2025-06-11 159 Dailymotion

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश : खबर कुशीनगर से है, जहां तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में विवादित गड़हिया मस्जिद और ईदगाह पर बुलडोजर एक्शन का रास्ता साफ हो गया है। एडीएम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की अपील को खारिज करते हुए तहसीलदार कोर्ट की ओर से जारी किए गए बेदखली के आदेश को बरकरार रखा है। 11 महीनों से संघर्ष कर रहे हिंदू पक्ष ने ADM कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। हिंदू पक्ष का कहना है कि कोर्ट के फैसले से सत्य की जीत हुई है। 11 महीनों से प्रशासन टाल मटोल कर रहा है। अब प्रशासन रास्ते को अतिक्रिमण मुक्त कराने में देरी न करे।<br /><br />#Kushinagar #UP #UttarPradesh #GadahiyaMosque #KushinagarMosque #KushinagarMosqueCase #IllegalMosque #BulldozerAction #Encroachment

Buy Now on CodeCanyon