Surprise Me!

आईजी की हिदायत... बदमाशों की कमर तोड़ो, लापरवाह अफसरों पर गिरेगी गाज

2025-06-12 22,988 Dailymotion

बाड़मेर। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकासकुमार मंगलवार रात एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे। बुधवार सुबह उन्होंने एसपी नरेंद्रसिंह मीना व अन्य अधिकारियों के साथ शहर में करीब पांच किलोमीटर का पैदल राउंड किया और चौहटन सर्कल स्थित फायरिंग रेंज स्थल का निरीक्षण किया। यहां पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पास ही स्थित दूरसंचार केंद्र रोमियो 18 पर जाकर वहां की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इसके बाद जिला मुख्यालय पर आयोजित अपराध गोष्ठी में उन्होंने थानाधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध, तस्करी, नशा प्रवृत्ति और कानून व्यवस्था से जुड़े मसलों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अफसरों को सख्ती हिदायत दी कि बदमाशों पर कार्रवाई करें। साथ ही कहा कि लापरवाह अफसरों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Buy Now on CodeCanyon