ओडिसा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ को बुखार हो गया है. बुखार इतना गंभीर बताया जा रहा है कि भगवान पंद्रह दिनों तक एकांतवास में रहेंगे. इस दौरान भगवान के कक्ष में भक्तों को जाने की अनुमति नहीं होगी. वहां सिर्फ डॉक्टर्स ही विजिट कर सकते हैं. डॉक्टर्स के अलावा मात्र कुछ सेवादारों को ही अंदर जाने की अनुमति है. भगवान जगन्नाथ, सहस्त्रधारा स्नान की प्रक्रिया से गुजरे हैं. इस दौरान उन्हें, उनके भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा और सुदर्शन को 108 सोने के घड़ों से नहलाया गया है, जिसके बाद सिर्फ भगवान जगन्नाथ ही नहीं, उनके भाई और बहन को भी बुखार हो गया है. और वे 15 दिनों के एकांतवास में चले गए हैं. गौर करने की बात यह है कि यह कोई पहली बार नहीं हो रहा कि भगवान् बीमार पड़े हैं, भगवान के स्नान और बीमार होने की ये अनोखी प्रक्रिया सदियों से चली आ रही है. 15 दिनों के विश्राम के बाद वे स्वस्थ होकर रथयात्रा पर निकलेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे. <br /> <br />#rathyatra #jagannath #puri<br /><br />~ED.276~HT.408~